उत्तराखंड राज्य में आज यानी 28 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रों पर नकलबिहीन परीक्षा कराए जाने संबंधित तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। आपको बता दे कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने पहले ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी थी। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन 28 मार्च से 18 मार्च 2022 तक होगा।
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के लिए 1,29,785 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे रेगुलर छात्रों की संख्या 1,27,414 और प्राइवेट छात्रों की संख्या 2371 है। तो वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1,13,170 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा है। इसमें 1,10,204 छात्र रेगुलर और 2966 प्राइवेट हैं। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं।