नवरात्रो में चारो तरफ डांडिया की धूम मची हुई है लेकिन अगर ये डांडिया ऐसे इंसानो के चेहरे पर भी मुस्कान ला दे जो वहां पर मौजूद ही नहीं है तो फिर ये डांडिया और भी खास हो जाता है। जी हां, हरिद्वार में एक होटल में आयोजित हुए डांडिया कार्यक्रम में हरिद्वार की लगभग 150 से ज्यादा महिलाओ ने हिस्सा लिया कार्यक्रम शाम 5 बजे सुरु हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार की दो बेटी डॉक्टर प्रिया आहूजा योगा में गिनीश वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और केयर नर्सिंग केयर कॉलेज की डायरेक्टर प्रीतशीखा शर्मा को बनाया गया।
कार्यक्रम नई उड़ान फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित हुआ नई उड़ान फाउंडेशन इससे पहले भी इस तरह के फंडरेजर कार्यक्रम करवा चुका है कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड डांडिया और गुजराती गरबा रहा इसके साथ ही कार्यक्रम में डांडिया खेलने आई महिलाओं ने ढोल की थाप पर भी खूब डांडिया खेला कार्यक्रम को करवाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि नई उड़ान फाउंडेशन हरिद्वार और आसपास के इलाकों में गरीब बच्चों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट चला रहा है।
नई उड़ान फाउंडेशन की संस्थापक विनीता गुनियाल ने बताया कि यह कार्यक्रम फाउंडेशन हर साल करवाता है और इस कार्यक्रम से जो भी पैसा फाउंडेशन को प्राप्त होता है उसे महिला उत्थान और जरूरतमंद बच्चों की सेवा के लिए लगाया जाता है कार्यक्रम में हरिद्वार की कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहे सभी ने कार्यक्रम की भव्यता को खूब सराहा| डांडिया खेलने आई आरती गुलाटी, श्रद्धा गौतम, मेघा शाह,अनिता शर्मा, विशु खंडूजा, वैशाली बत्रा, सीमा, पल्लवी कहती हैं कि इस तरह के कार्यक्रम हरिद्वार में बेहद कम आयोजित होते हैं।
ऐसे में कुछ समय अगर डांडिया खेल कर चेहरे पर खुशी और दिनचर्या से हटकर कुछ अपने लिए समय निकाला है तुझे बेहद खास है हमें यहां आकर बेहद अच्छा लगा है कार्यक्रम में नई उड़ान फाउंडेशन संस्थापक सदस्य विनीता, मोनिका, प्रीति, कनुप्रिया, प्रियंका, इशिता, गीता, प्रियदर्शनी, कुणाल, संदीप, रीता खुराना, प्रियंका पांडे, प्रीति गुप्ता मौजूद रहे।