सोमवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। हमला उस वक्त हुआ जब 22 गढ़वाल राइफल के जवान दो वाहनों से कठुआ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने घात लगाकर दोनों वाहनों पर हमला कर दिया जिसमें उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए जबकि पांच अन्य जवान घायल है।
शहीद हुए पांच जवानों में दो पौड़ी दो टिहरी और एक रुद्रप्रयाग के निवासी है जिनके पार्थिव शरीर आज दोपहर 2 से 3 बजे के बीच देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से सभी पार्थिव शरीरों को राजकीय सम्मान के साथ उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा जहां उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय विधायक, सांसद, डीएम सभी मौजूद रहेंगे।
घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए इसे कायराना हरकत बताया है। जबकि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रियों और कई नेताओं ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि उत्तराखंड के पांच जवानों ने एक बार फिर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है।