उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है और भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते दिन भारी बारिश से प्रदेश में जमकर कहर बरपाया. वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज भी तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कई जगहों पर तेज बारिश होने का पूर्वानुमान बताया है. जबकि बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

देहरादून में आज सुबह आसमान में बादल छाए रहे और सुबह से ही बारिश होने की संभावना भी दिखाई दी. हालांकि राजधानी के अधिकतर क्षेत्र में मौसम खराब होने के बावजूद भी बारिश नहीं देखने को मिली. उधर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है की राजधानी देहरादून के कई क्षेत्रों में शनिवार को भी तेज बारिश हो सकती है. अब तक देखा जा रहा है कि देहरादून में शाम के समय खासतौर पर बारिश का सिलसिला शुरू हो रहा है और काफी तेज बारिश भी कुछ जगहों पर हो रही है.

देहरादून के अलावा मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भी तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.राजधानी देहरादून और कुमाऊं के तीन जनपदों के साथ बाकी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. खासतौर पर उधम सिंह नगर में भी कई जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. अच्छी बात यह है कि चार धाम मार्गों वाले जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी नहीं हुआ है. खास तौर पर गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के लिए किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं हुआ है.

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678