पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपी ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार को पुलिस ने 23 मई को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, सुशील को गिरफ्तार करने के बाद, पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया था। जिसके बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस पहलवान को लेकर हरिद्वार पहुच गयी है, जहाँ इस बात की जानकारी ली जाएगी कि हरिद्वार में किस जगह पर सुशील ने पनाह ली थी। इसके अतिरिक्त सुशील के फ़ोन की भी तलाश की जाएगी।
बताया जा रहा है कि, हरिद्वार में एक बड़े नामचीन के घर सुशील ने पनाह ली थी, और हरिद्वार में ही कही पर सुशील ने अपने फ़ोन को छुपा दिया था। जिसके तलाश के लिए दिल्ली पुलिस, सुशील को लेकर हरिद्वार पहुची है। आपको बता दे कि सुशील कुमार और उनके साथियों पर आरोप है कि 4 मई 2021 की रात उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर सागर धनखड़ की हत्या कर दी थी। मर्डर केस में सुशील बीती 5 मई से फरार चल रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था। जिसके बाद 23 मई को आखिरकार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके साथी अजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अजय पर भी पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सरकारी स्कूल में PTI के पद पर काम करने वाला अजय कांग्रेस के नगर निगम पार्षद सुरेश बक्करवाला का बेटा है।