उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ दिनों से वैक्सीन की उपलब्धता न होने के चलते प्रदेश के लगभग सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना बंद हो चुका है। ऐसे में इस उम्र के लोगों को अभी फिलहाल 10 जून तक का इंतजार करना होगा। क्योंकि, इस उम्र के लोगो के लिए वैक्सीन प्रदेश में उपलब्ध नही है। लेकिन इस उम्र के लोगो के लिए वैक्सिंग की खेप 9 जून को देहरादून पहुचने वाली है। जिसके बाद वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होगी।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी तक 18 से 44 उम्र के 2,68,584 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जबकि 45 से अधिक उम्र के 21,75,058 लोगो को वैक्सीन लग चुकी है। वही, स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने के अनुसार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पिछले 3 दिनों के भीतर वैक्सीन उत्तराखंड पहुंची है। ऐसे में अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 1,29,000 कोवैक्सीन और 1,50,000 कोविशिल्ड उपलब्ध है। इसी तरह 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 9 जून से वैक्सीन आनी शुरू हो जाएगी।