वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लागू है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी देखी जा रही है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार, जल्द ही छूट देने पर विचार कर सकती है। हालांकि, जहाँ एक और व्यापारी बाजार खोलने की मांग कर रहे है। तो वही, दूसरी और राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 6 जून की स्थितियां ही, तय करेंगी कि कोरोना कर्फ्यू में कितनी छूट मिलेगी।
प्रदेश में अभी फिलहाल 8 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। हालांकि, इस दौरान आवश्यकता चीजों से जुड़ी दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें बंद है। इसके लिए भी समय तय किये गए है। कोरोना कर्फ्यू में राहत मिलने के सवाल पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया अभी फिलहाल राहत नही मिलेगी। क्योकि अभी कुछ दिनों से नए मामले तो कम आ रहे है लेकिन जब तक मामलों में भारी गिरावट नही आती है तब तक राहत नही मिलेगी।
यही नही, सुबोध उनियाल ने बताया कि अगर नए मामलों में कमी नही आयी। तो कोरोना कर्फ्यू को और भी बढ़ाया जा सकता है यानी सख्ती को बढ़ाई जा सकती है। लेकिन अभी फिलहाल 6 जून तक कि परिस्थितियां कोरोना कर्फ्यू में मिलने वाली राहत को तय करेगी।