हरिद्वार में रहने वाले सुशांत सक्सेना और रेशम की शादी बेहद चर्चाओं में है यह शादी इसलिए चर्चाओं में है क्योंकि लॉकडाउन के कारण दोनों कप्पल ने ना केवल अमेरिका में बैठकर पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की है बल्कि वर्चुअल हरिद्वार में बैठे दोनों परिवारों का आशीर्वाद भी लिया है अमेरिका मैं माइक्रोसॉफ्ट में काम करने वाले हरिद्वार के दोनों बच्चे लोग डाउन की वजह से भारत नहीं आ पा रहे थे जिसके बाद परिवार ने यह निर्णय लिया कि दोनों की शादी अब अमेरिका में ही कर लेंगे।
हरिद्वार में सुशांत सक्सेना का परिवार और रेशम वालिया का परिवार रहता है सुशांत के पिता निखिल वर्मा बताते हैं कि बेटा 2018 के बाद भारत आना चाहता था और हमने यही मन बनाया था कि जैसे ही वह भारत आएगा इन दोनों की शादी बड़ी धूमधाम से करवाई जाएगी लेकिन कोरोना वायरस के चलते बीते 2 साल से ऐसा नहीं हो पाया लिहाजा दोनों ने यह निर्णय किया कि शादी 3 जून को की जाएगी लिहाजा परिवार शादी में शामिल नहीं हो सकता था। ऐसे में सुशांत ने यूट्यूब पर एक पेज बनाया शादी में यूएसए में दूल्हा दुल्हन के साथ मात्र एक पंडित शामिल था और निखिल वर्मा के घर में लड़की वालों की तरफ से तीन लोग पहुंचे।
पूरी शादी की कवरेज और पूरे रीति-रिवाजों को लाइव हरिद्वार में दिखाया गया पंडित ने लाइव ही कन्यादान और आशीर्वाद दिलवाया निखिल वर्मा बताते हैं कि इस दौरान जब शादी के सभी कार्यक्रम संपन्न हुए तो घर का माहौल बेहद भावुक हो गया था बेटी की विदाई पर बेटी की मां और पिता बेहद भावुक दिखाई दे रहे थे। निखिल वर्मा कहते हैं कि भले ही सात समंदर पार बेटा बैठकर के शादी हमें लाइव दिखा रहा था और हम उस शादी में शामिल नहीं हो पाए लेकिन 2 से 3 घंटे का वह पल हमारी पूरी फैमिली के लिए बहुत अच्छा बीता चाय की चुस्की यों के साथ पूरा शादी का आयोजन हमारी आंखों के सामने हुआ।