देहरादून के भानियावाला वार्ड 10 के पार्षद ईश्वर रोथान पर आज सुबह गुलदार ने हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी के साथ बड़कोट वन रेंज के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। हालांकि, गुलदार को पकड़ने के लिए व्यवस्था बनाने के दौरान, गुलदार ने पार्षद समेत कई लोगो घायल कर दिया। जिनका सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र डोईवाला में उपचार किया गया।
मामला शुक्रवार की सुबह का है जब भानियावाला क्षेत्र के सपेरा बस्ती के निकट श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के खेल के मैदान में एक तेंदुआ आराम करता दिखाई। जिसके बाद पुलिस, वन विभाग को सूचित किया गया। लेकिन जब तक वन विभाग पकड़ने की व्यवस्था करता उससे पहले ही, उस क्षेत्र में गुलदार की सूचना मिलने ही शोर मच गया। जिससे गुलदार इधर उधर भागने लगा। यही नही, स्कूल की बाउंड्री फांद कर जैसे ही सड़क पार कर एक फार्म की तरफ गुलदार, भाग रहा था तभी तेंदुए ने पार्षद समेत वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर घायल कर दिया।
जिनका सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र, डोईवाला में उपचार किया गया। जैसे ही सभासद ने गुलदार को एक तरफ धकेला उसने नहर के निकट सपेरे पर छलांग लगी, वो भी नहर में कूद गया। उसके बाद वह तेंदुआ फार्म हाउस की ओर भाग गया। मौके पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद है, देहरादून से भी वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। साथ ही ट्रेंकुलाइज़ करते हुए भी उसने दो कर्मचरियों को घायल कर दिया है। हालांकि, अभी तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है।