सहकारिता विभाग के निबन्धक आनंद स्वरूप ने शनिवार को निबंधक कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से सभी जनपदों के असिस्टेंट रजिस्ट्रार से समीक्षा बैठक की। बैठक के दैरान निबंधक स्वरूप ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद तैयारियों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाए। साथ ही गोदाम और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल रहे।
निबंधक स्वरूप ने बताया कि, पिछले साल की तुलना में इस वर्ष क्रय केंद्र ज्यादा खोलें गए हैं, किसानों को उचित मूल्य के लिए लोक कल्याणकारी, राज्य के लिए सहकारिता विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने राज्य सहकारी संघ से अपेक्षा की भारत के विभिन्न राज्यों में राज्य की तरफ से विपणन मेलों में प्रतिभाग करें और उत्तराखंड की उत्पाद की प्रदर्शनी लगाएं और उत्तराखंड में उत्पादित होने वाले अनाजों, दालों और अन्य फसलों का उचित मूल्य प्रदान कर यहां के किसानों को लाभ प्रदान करें।
निबन्धक ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों की तैयारियों की पूरी रिपोर्ट चार दिन के भीतर रजिस्ट्रार कार्यालय में दी जाए। साथ ही जिन क्रय संस्थाओं में स्टाफ की कमी है वहां तीन माह के लिए कार्मिक उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि, धान क्रय केंद्रों को सही ढंग से चलाया जा सके। इसके साथ ही निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप ने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर जितनी भी शिकायतें अब तक पहुंची है। जो लंबे समय से लंबित हैं जल्द से जल्द इन सभी शिकायतों का निवारण कर लिया जाए और संबंधित रिपोर्ट निबंधक कार्यालय को प्रस्तुत की जाए इसके साथ ही अगले माह होने जा रहे वृहद ऋण मेले को लेकर जनपद स्तर पर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली जाए।