उत्तराखंड राज्य में केंद्रीय नेताओं का दौरा लगातार जारी है जहां बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे थे। तो वही, 16 और 17 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह और 24 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। केंद्रीय नेताओं के इस दौरे से भाजपा संगठन काफी उत्साहित नजर आ रहा है तो वही, मुख्य विपक्षी दल केंद्रीय नेताओं के इस दौरे को सिर्फ प्रदेश की जनता को बरगलाने के लिए आने की बात कह रहा है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने बताया कि केंद्रीय नेताओं का दौरा प्रस्तावित है हालांकि अभी जो कार्यक्रम तय किए गए हैं उसके अनुसार 16 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड आ रहे हैं। इसके साथ ही 24 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है जो एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
केंद्रीय नेताओं के दौरे के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि जितने भी केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड आ रहे हैं वह कोई ना कोई षड्यंत्र और खुराफात लेकर के उत्तराखंड आ रहे हैं। क्योंकि केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड तो आ रहे हैं लेकिन प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए कोई सौगात लाने वाले नहीं हैं। लेकिन होना यह चाहिए कि अगर केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड आ रहे हैं तो उत्तराखंड राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए कोई बड़ी सौगात लेकर आएं।