बीते दिन मुख्यमंत्री इलेवन और भाजयुमो इलेवन के बीच खेले गए मैच मुकाबले के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री दून अस्पताल पहुंचकर चेकअप कराया जहां पता चला कि उनके उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। जिसके बाद डॉक्टर ने उनकी उंगली में कच्चा प्लास्टर कर अगले 4 सप्ताह में ठीक होने की बात कही है। यही नहीं चेकअप कराने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अचानक देहरादून दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया उन्होंने इस दौरान वहां पर चल रहे निर्माण के निरीक्षण के अलावा दून अस्पताल पहुंचे कई मरीजों से बातचीत की।
बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अचानक दून अस्पताल पहुंचकर सबको चौका दिया। अपनी टीम के साथ दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अस्पताल प्रशासन से जानकारी ली कि कब तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। तो वहीं, इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने जल्द से जल्द नई ओपीडी बिल्डिंग में चल रहे काम को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कल उंगली में लगी चोट का चेकअप भी कराया।
वही, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओपीडी के लिए पहुंचे मरीजों से भी बातचीत की। दून अस्पताल में ओपीडी के अलावा तमाम तरह की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया, तो वही ओपीडी में लगे कुछ लोगों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों का फीडबैक भी जाना और डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर लोगों से बातचीत की तो वहीं अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए कि किसी भी तरह से डॉक्टरों की कमी नहीं होनी चाहिए।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें इस बात का इल्म नहीं था कि उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई है। लिहाजा उन्होंने चेकअप कर आए तो उन्हें पता चला कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर है ऐसे में अगले 4 सप्ताह में ठीक हो जाएगा।