उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं जहां एक ओर राज्य सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटी हुई है तो वहीं, दूसरी ओर लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करने के लिए भी लोगों को निर्देश दे रही है। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के हाथीबड़कला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय पार्षद समेत नेताओं को निर्देश दिए कि वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि अभी वर्तमान समय में 45 साल से अधिक उम्र के लोग वैक्सिंग लगवा ले। यही नही, मंत्री ने बताया कि सोमवार को इस सेंटर में 70 लोगों को कोवैक्सीन लगायी गयी। उन्होनें कहा कि स्थानीय पार्षद भूपेन्द्र कठैत वैक्सीन लगाने के लिए लगातार लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान काबीना मंत्री ने नर्सिंग स्टाफ एवं वैक्सीन लगाने आये लोगों को जूस वितरित किया।