उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले में राज सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर रही है इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से फोन पर बातचीत की। हालांकि, इस बातचीत के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री को यहां के हालातों से अवगत कराते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
उत्तराखंड राज्य में मौजूदा हालात यह है कि रोजाना 5000 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं जिससे राज्य सरकार की चिंता और अधिक बढ़ गई है कि किस तरह से जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके। हालांकि केंद्र सरकार से ऑक्सीजन तो भेजा जा रहा है लेकिन वह भी सीमित ही आ रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुजरात के मुख्यमंत्री से ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर बातचीत की है जिस पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया है।