विधानसभा चुनाव में चंद महीनों का समय शेष बचा हुआ है और आचार संहिता कभी भी लग सकती है। जिसको देखते हुए भाजपा के क्षेत्रीय विधायक एवं ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत जनता के दिलों में उतरने के लिए मात्र कोरी घोषणाएं और भूमि पूजन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया। मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन से एनएसयूआई में भारी आक्रोश है और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को काले झंडे दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
वही, एनएसयूआई पदाधिकारी रुपेंद्र नेगी ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार जुमले बाजो की सरकार है जिसका धरातल से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है और आचार संहिता लगने में ही महज कुछ दिनों का समय शेष बचा हुआ है। हरक सिंह रावत जनता को अपने पक्ष में करने के लिए फर्जी घोषणाएं और भूमि पूजन किए जा रहे हैं जो मात्र एक जुमला है जिसको अब कोटद्वार और प्रदेश की जनता भली-भांति समझ चुकी है।
कोटद्वार की जनता इन जुमलों में फंसने वाली नहीं है। जिस तरह से स्थानीय जनता ने आज मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के पूरे कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। जो कोटद्वार के विकाश के लिए कहीं ना कहीं शुभ संकेत है। अब आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।