आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन ने पहले 59 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी तो वहीं बुधवार को देर शाम 9 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा संगठन ने दूसरी सूची जारी कर दी है बाकी बचे 2 विधानसभा सीटों पर भी भाजपा जल्द ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी।
जारी किए गए प्रत्याशियों की लिस्ट के अनुसार रितु खंडूरी को कोटद्वार, केदारनाथ से शैला रानी रावत, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल ,जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लाल कुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ,रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है।