प्रदेश में दिन पर दिन घट रहे कोरोना संक्रमण के नए मामले को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत कक्षा एक से कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड शासन ने कक्षा 10 से कक्षा 12 तक के लिए 31 जनवरी से स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए थे इसी क्रम में सरकार ने आदेश जारी कर कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई करने संबंधी आदेश जारी कर दी है।
उत्तराखंड शासन की ओर से जारी आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि आंगनवाड़ी केंद्र अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद रहेंगे। लेकिन अब 1 से लेकर कक्षा 9th के सभी स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई 7 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इस संबंध में जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव संबंधी सभी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा।