ऊत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बावजूद जिन 23 सीटों पर पराजय हुई है उसके क्या कारण रहे है जिसकी समीक्षा के लिए बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई है। पार्टी नेतृत्व ने ऐसे नेताओं को जल्द समीक्षा कर रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिए गए है, वही इस संबंध मे बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया बीजेपी को प्रदेश की जनता ने अपार जन समर्थन दिया है जिसका वो स्वागत करते है।
लेकिन जिन 23 सीटों पर हुई पराजय के कारणों की समीक्षा की जा रही है। क्योंकि बीजेपी ने अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। यही बजह है कि सरकार गठन के बाद ही अप्रैल माह के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल सन्तोष देहरादून पहुँच रहे है। जोकि सभी पदाधिकारियो के साथ बैठक कर हारी हुई सीटों की समीक्षा और आगामी चुनाव 2024 की तैयारियों की जानकारी लेगें।