उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद अब लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के तमाम हिस्सों में अगले 5 दिनों तक हल्की- फुल्की बारिश के आसार जताए हैं। जिसके तहत मुख्य रूप से 16 मई को प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश देखने को मिलेगी। तो वही, 17 और 18 मई को प्रदेश के तमाम हिस्सों में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
यही नहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर समेत कुछ जिलों में अगले 5 दिनों तक हल्की-फुल्की बारिश के साथ ही तेज बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, इन सभी जिलों में 17 और 18 मई को तेजगढ़ जन के साथ बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। तो वही, 19 और 20 मई को भी प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश की संभावना जताई है।