उत्तराखंड राज्य में शनिवार को भारी से भारी बारिश देखने को मिली। शनिवार को प्रदेश भर में हुई भारी बारिश के चलते ना सिर्फ पर्वतीय क्षेत्रों पर आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया बल्कि प्रदेश की सभी नदिया उफान पर बहने लगी। इसी क्रम में राजधानी देहरादून स्थित गुचुपानी का भी जल स्तर, अचानक हुई भारी बारिश के कारण बढ़ गया। जिससे गुचुपानी में नहाने गए 11 लोग पानी के तेज बहाव में फस गए। हालांकि, मौके पर पहुची एसडीआरएफ की टीम ने सभी लोगो को सकुशल रेस्क्यू कर लिया।
आपको बता दे कि सिटी कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि गुचुपानी में नदी का स्तर बढ़ गया है और नदी के पास कुछ लोग फंसें हुए है। जिस सूचना पर थाना कोतवाली कैंट से पुलिस टीम मय रेस्क्यू उपकरण के तुरंत मौके पर रवाना हुई तथा मौके पर नदी के किनारे कुल 11 लोग जिनमें 3 बच्चे, 2 महिला, 6 पुरुष फंसे हुए थे। मौके पर रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम देहरादून तथा फायर देहरादून को सूचित किया गया। स्थानीय पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम व फायर की टीम द्वारा सभी 11 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों के नाम पते निम्न हैं……
1- वियान उम्र 11 वर्ष
2- शिवांश उम्र 8 वर्ष
3- प्रिया उम्र 6 वर्ष
4- प्रेम सिंह उम्र 34 वर्ष
5- विद्या देवी उम्र 32 वर्ष
6- राहुल उम्र 28 वर्ष
7- आशीष उम्र 24 वर्ष
8- उषा रावत
9- आशीष कुमार
10- राजेश सिंह
11- प्रदीप रावत