कुमाऊं क्षेत्र के पहाड़ी जनपद बागेश्वर से गौवंश जानवरों कि तस्करी का करोबार लगातार जारी है। बागेश्वर से भैंसों कि तस्करी करते हुए अमरकोट के ग्रामीणों ने उधमसिंह नगर कि एक पिंकप को 05 भैंसों कि तस्करी करते हुए 02 लोगों को पकड़ कर कोतवाली बागेश्वर पुलिस को सौंपा है। बागेश्वर के स्थानीय बजरंग दल के नेता और हिन्दू जागरण मंच के नेताओं ने अमसकोट के ग्रामीणों को बधाई देते हुए, कोतवाली पुलिस बागेश्वर से गौ वंशी तस्करों पर कठोर कार्रवाई कि मांग कि है।
असमकोट के ग्रामीणों का कहना है। कि पहाड़ के ग्रामीण इलाकों से मैदानी जनपदों में गौवंशीय पशुओं कि तस्करी का कारोबार लंबे समय चल रहा हैं। ग्रामीणों के सामुहिक प्रयास से 05 गौं वंशी जानवरों को तस्करी करते हुए पकड़ा हैं। बागेश्वर बजरंग दल के नेता विजय परिहार ने बागेश्वर के ग्रामीणों से अपील कि है। कि गांवों से गौ वंशी पशुओं को तस्करों को न बेचें, बागेश्वर के स्थानीय स्तर पर हिंदु जागरण मंच सभी गौ वंशी पशुओं को पाल रहा है।
उनसे अनुरोध किया है कि पशु पालक, इन पशुओं को उन्हें दे। साथ ही गौ वंशी तस्करों पर कठोर कार्रवाई कि मांग भी कि है। कोतवाली पुलिस बागेश्वर के विवेचना प्रभारी खुशवंत सिह का कहना है कि अमसकोट के ग्रामीणों द्वारा गौ वंशी पशुओं कि तस्करी करते हुए, एक पिकप को 05 भैंसों के साथ कोतवाली लाया गया है। ग्रामीणों कि तहरिर के आधार पर कार्रवाई कि जा रही है।