हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक विशाल संत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय संत समिति व अखाड़ा परिषद से जुड़े कई साधु संत मौजूद रहे। इस दौरान साधु-संतों ने मठ मंदिरों आश्रम ओर अखाड़ा को अवैध कब्जों से बचाने और धार्मिक संपत्तियों के संरक्षण व सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा सख्त कानून बनाने की मांग की।
इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि कई मठ मंदिरों पर और आश्रमों पर भू माफियाओं और षड्यंत्र कार्यों की नजर है इतना ही नहीं कई आश्रमों और अखाड़ों पर तो अवैध कब्जे करके कई लोग बैठे हुए हैं आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि धार्मिक संपत्तियों के संरक्षण व सुरक्षा के लिए कोई सख्त कानून बने जिससे कोई भी अखाड़ों और मंदिरों से जुडी संपत्तियों पर अपनी नजर ना रख सके साथ ही आज की बैठक में निर्मल अखाड़े अखाड़े में चल रहे विवाद पर भी चर्चा की गई है जिसे प्रशासन के संज्ञान में लाया जाएगा।
वही, निर्मल अखाड़े के कोठारी और महंत जसविंदर सिंह ने बताया कि निर्मल अखाड़े पर पूर्व से ही षड्यंत्र कार्यों की निगाह बनी हुई है जिसे कई बार प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है उसके बावजूद भी उन लोगों के हौसले बुलंद है जो आश्रम में कब्जा करना चाहते हैं और एक नया निर्मल अखाड़ा बनाना चाहते हैं इस मुद्दे को भी बैठक में रखा गया है और सभी संतो ने एकमत होकर कहा है कि इसको लेकर एक पत्र प्रशासन को भेजा जाएगा जिसमें ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।