उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है आलम यह है कि भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर चल रही है इसी क्रम में राजधानी देहरादून में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिला। दरअसल, भारी बारिश के दौरान देहरादून के रायपुर क्षेत्र की रहने वाली दो सगी बहनों लापता हो गई है। जिनकी तलाश में एसडीआरएफ टीम जुटी हुई है। हालांकि, एक बच्ची का शव बरामद हुआ है जबकि दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।
घटना रायपुर क्षेत्र के तरला आमवाला इलाके की बताई जा रही है। यहां दो मासूम सगी बहनें बारिश के जलभराव के कारण नाले में बहकर लापता हो गईं। तेज बारिश के बहाव में नाले में बहने वाली एक बच्ची की उम्र 6 साल और दूसरी की 7 साल बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची SDRF और स्थानीय पुलिस लापता बच्चियों की तलाश में जुटी हैं। लापता बताई जा रही दोनों ही मासूम बच्चियां बिहार की रहने वाली हैं।
फिलहाल पुलिस की टीमें तरला आमवाला क्षेत्र में कार्रवाई में जुटी हैं। रायपुर थाना प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बिहार मूल की रहने वाली एक 6 साल और दूसरी 7 साल की बहनें नाले के पास खेल रही थी। तभी अचानक तेज बारिश के बहाव में दोनों ही बच्चियां नाले के पानी में बहकर लापता हो गयीं। मौके पर एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस, ग्रामीणों की मदद से मिसिंग बच्चों की तलाश में जुटी हुई हैं।