यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। दरअसल कुछ दिनों पहले ही इस पूरे मामले का मास्टर माइंड बताए जा रहे हाकम सिंह को एसटीएफ की टीम ने उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ में कई अहम पहलू सामने आए थे इसी क्रम में एसटीएफ की टीम ने आज उत्तरकाशी के नौगांव में रहने वाले अंकित रमोला को गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में एसटीएफ की टीम 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
आपको बता दे कि 22 जुलाई 2022 को थाना रायपुर में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक आउट होने के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की जा रही है जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अब तक पूर्व में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था। विवेचना के दौरान अहम सबूतों के आधार पर एवं पूर्व गिरफ्तार अभियुक्त हाकम सिंह के कहने पर कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है।
विवेचना के दौरान अभियूक्त अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई उत्तरकाशी नौगांव से अंकित रमोला को पूछताछ हेतु एसटीएफ कार्यालय लाया गया था। जहां पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला को उक्त मुकदमे में गिरफ्तार किया गया। दरअसल, अंकित रमोला भी उत्तरकाशी जिले के नौगांव का रहने वाला है। वही, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त लहजे में कहा है कि, जो जांच दोषियों के खिलाफ चल रही है, वो जांच यूं ही चलती रहेगी।
साथ ही कहा कि अन्य कोई और भी दोषी अगर इसमें पाया जाता है तो उसे किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, सरकार यह भी कोशिश कर रही है कि जो अभ्यर्थी अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनकी परीक्षाओं में किसी तरह का विलंब ना हो और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। लेकिन अगर पार्टी और संगठन से जुड़ा कोई अन्य कार्यकर्ता या नेता भी इस खेल में इंवॉल्व होगा तो उसके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।