उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच जोरों शोरों पर चल रही है हालांकि इस भर्ती घोटाले में अभी तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अभी भी कई लोगों की गिरफ्तारी होने की आशंका जताई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर साल 2015 में हुई सब इंस्पेक्टरों की भर्ती पर भी जांच की तलवार लटकती नजर आ रही है। जी हां, साल 2015 में 339 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती हुई थी जिसमें भी घोटाले की आशंका जताते हुए पुलिस मुख्यालय ने विजिलेंस को जांच का प्रस्ताव भेजा है।
ऐसे में जहां एक और एसटीएफ यूके एसएससी भर्ती घोटाले की जांच कर रही है तो वहीं दूसरी ओर साल 2015 में 339 सब इंस्पेक्टरों की हुई भर्ती मामले की जांच अब विजिलेंस की टीम करेगी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से गृह विभाग को जांच कराने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें आज गृह विभाग की ओर से विजिलेंस को जांच कराने के लिए आदेशित किया गया। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में भी कहा कि जिस भर्ती में धांधली एवं लोगों की संलिप्तता होगी उस पर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।