यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की टीम अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है साथ ही कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है। इसी के साथ सचिवालय रक्षक भर्ती मामले की जांच भी जारी है और इस भर्ती में हुए घोटाले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दोनों भर्ती में हुए घोटाले में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के पर एसटीएफ की टीम को दो और भर्ती जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दरअसल, यूकेएसएसएससी ने साल 2021 में कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) की भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी जिसमें भी घोटाले की आशंका को लेकर इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। इसी क्रम में इसी क्रम में साल 2016 में यूकेएसएसएससी द्वारा कराई गई वी०डी०ओ० की भर्ती की भी जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। इस संबंध में डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ को निर्देश जारी कर दिए हैं साथ ही इन दोनों भर्तियों की जांच पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले और सचिवालय रक्षक भर्ती मैं एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी कामयाबी पर डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ की सराहना करते हुए एसटीएफ की पूरी टीम की पीठ थपथपाई है साथ ही डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा प्रकरण में अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी।