प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में “You Quote We Pay” मॉडल के दूसरे चरण में डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। दरअसल, सोमवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई। सचिवालय में हुई इस बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
वही, बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति “You Quote We Pay” मॉडल के आधार पर की जा रही है। हालांकि, फरवरी महीने में इस मॉडल के तहत पहले चरण में विशेषज्ञ डॉक्टरों से बायोडाटा मांगा गया था साथ ही उनका इंटरव्यू कर के बाद करीब चयनित डॉक्टरों को प्रदेश के सीमांत जिलों में तैनात कर दिया गया है। ऐसे में यू कोट वी पे मॉडल के तहत दूसरे चरण में डॉक्टरों की तैनाती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इससे जनता को उनके ही जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
साथ ही कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए आईपीएचएस मानकों के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के तहत की जा रही है। इसके साथ ही पहली बार प्रदेश में उत्तराखण्ड आर्युवेद यूनिवर्सिटी और एचएनबी मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के सहयोग से अभी तक 32 एलोपैथिक डॉक्टरों को आयुष पद्धति में संवेदनीकरण और सामान्य प्रशिक्षण दिया गया है। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि आयुष विभाग के साथ मिलकर एलोपैथिक डॉक्टरों को आगे भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।