उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जहां बीते दिन प्रदेश में 5,890 लोगों के संक्रमित होने के नए मामले सामने आए थे। तो वही, रविवार को प्रदेश भर में 5,541 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 4,887 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही रिकॉर्ड तोड़ 168 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 3,896 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 74,480 एक्टिव केस हो चुके हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 1857 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यूएसनगर में 717, नैनीताल में 517, हरिद्वार में 591 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पौड़ी जिले में 335, टिहरी जिले में 271, चमोली जिले में 210, अल्मोडा जिले में 87, चंपावत जिले में 228, बागेश्वर जिले में 96, पिथौरागढ़ जिले में 103, रुद्रप्रयाग जिले में 158 और उत्तरकाशी जिले में 371 केस आये है।