उत्तराखंड राज्य में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान स्थिति यह है कि डेंगू के मरीजों से सरकारी अस्पताल पूरी तरह से पैक हो गए है। यहां तक कि एक बेड पर दो दो मरीजों को रहने की नौबत आन पड़ी है। हालांकि, डेंगू रोग महामारी का रूप न लेले इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हालही में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की बात कही है। इसी क्रम में कई पुलिस कर्मी भी डेंगू की चपेट में आ चुके है।
वर्तमान में बरसात के सीजन के दौरान डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच कई पुलिसकर्मी भी डेंगू चपेट में आये है। जिनमे से कुछ पुलिसकर्मियों का उपचार देहरादून के निजी अस्पताल में चल रहा है। तो वही, एसएसपी/डीआईजी ने निजी अस्पताल में जाकर भर्ती पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। साथ ही पुलिसकर्मियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध और संबंधित चिकित्सक से उन्हें दिए जा रहे उपचार के संबंध में भी जानकारी ली।