उत्तराखंड राज्य में पिछले दो दिनों से हो रही आफत की बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं। यही नही, केदारनाथ धाम से आने वाले मंदाकिनी नदी ने भी विकराल रूप धारण कर दिया है। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है जब मई महीने में मंदाकिनी नदी अपने पूरे वेग से बह रही हो।
प्रदेश के मैदानी जिलो में जहाँ गुरुवार की शाम, बारिश बंद हो गयी तो वही पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश के थमने से जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं भी घट रही हैं। जिससे आम जन जीवन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। केदारनाथ से बहने वाली मंदाकिनी नदी ने केदारनाथ से ही विकराल रूप धारण कर दिया है। जो विकराल रूप में मंदाकिनी नदी आज बह रही है, वह स्थिति जुलाई-अगस्त के बरसाती महीनों में देखने को मिलती है, लेकिन लगातार बारिश के कारण जुलाई-अगस्त से भी बुरी स्थिति हो गई है।
रुद्रप्रयाग के चन्द्रापुरी में मंदाकिनी नदी में रेत लेने गया एक पिकअप वाहन भी फंस गया। अचानक नदी का बहाव बढ़ने से वाहन नदी में समा गया। चालक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। अभी भी लगातार बारिश जारी है। ऐसे में स्थिति ओर भी बुरी हो सकती है। नदी किनारे रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट किया गया है।