उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में धर्मांतरण जैसे मामले सामने ना आये, साथ ही लव जिहाद जैसे घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर कानून बनाने का प्रयास करेंगे। हालांकि, मौजूदा समय मे देश के कई हिस्सों में धर्मांतरण के कई मामले सामने आ चुके है।
देश भर में इन दिनों धर्मांतरण का मामला काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है क्योकि, जहा एक ओर उत्तराखंड से जुड़े उत्तरप्रदेश में धर्मांतरण के करीब एक हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए है। तो वही, कश्मीर में भी धर्मांतरण का मामला बढ़ता जा रहा है। हालांकि, कश्मीर में धर्मांतरण कोई नया मामला नही है। बल्कि कश्मीर में सदियों से ऐसे मामले सामने आते रहे है।
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने जम्मू कश्मीर में हुए धर्मांतरण की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वो इस घटना की निंदा करते है। लिहाजा वो समाज से मांग करते है कि समाज के किसी भी व्यक्ति को किसी भी धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। जम्मू कश्मीर में जो घटना घटी है वो उसकी निंदा करता है। इसके साथ उत्तराखंड में भी ऐसे कानून बनाने का प्रयास करेंगे, ताकि लव-जिहाद जैसी घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।