स्वतंत्रता सेनानी खड़क बहादुर बिष्ट की 125वीं जयंती पर नेहरूग्राम में श्रद्धांजलि समारोह

स्वतंत्रता सेनानी खड़क बहादुर सिंह बिष्ट जी के 125वें जन्मदिन पर “वीर स्वतंत्रता सेनानी खड़क बहादुर बिष्ट स्मृति मंच” द्वारा एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन खड़क बहादुर बिष्ट स्मारक नेहरूग्राम में किया गया ।जिस पर की स्वतंत्रता सेनानी को याद कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और उनके द्वारा स्वाधीनता आंदोलन में किए गए कार्यों को याद किया गया।वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय खड़क बहादुर बिष्ट द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए महात्मा गांधी को अपने खून से पत्र लिखा था जिस पर की गांधी जी से प्रभावित होकर वह पूर्ण रूप से स्वाधीनता आंदोलन में शामिल हो गए थे और गांधी जी के आह्वान पर ही उन्होंने देहरादून में अपने साथियों संग नमक बनाकर उसको तत्कालीन टाउन हॉल में बेचने का काम कर अंग्रेजों का नमक कानून तोड़ा था,जिस पर की उनको जेल भी जाना पड़ा। स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय होने पर अंग्रेज सरकार उनके पीछे पड़ गई और बाद में वह छुपते छुपाते नेपाल चले गए।वहां पर भी अंग्रेजी गुप्तचरों द्वारा उनको ढूंढकर बंदी बना लिया और किसी अज्ञात जगह पर ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई। उनकी स्मृति में स्थानीय लोग 55 वर्षों से खड़क बहादुर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं।और 20 अप्रैल 1983 से 2005 तक खारखेत नून नदी के किनारे नमक आंदोलन स्मारक स्थल पर मेले का आयोजन भी किया जाता था जो कि पुनः 2023 से शहीद मेजर दुर्गा मल्ल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है। उपस्तिथि जनसमुदाय ने खड़क बहादुर बिष्ट स्मारक पर उनके 125वें जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 125मिट्टी के दिए जलाकर मिष्ठान वितरण किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टन पी एस बिष्ट, वीर सेनानी खड़क बहादुर बिष्ट के भतीजे,रायपुर विधान सभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ, देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, अभिषेक शाही,पारस थापा, भीपिंदर छेत्री, अशोक बल्लभ शर्मा,गोपाल क्षेत्री, सुमन छेत्री,कर्नल एस एन शाही, कर्नल कमल थापा, जे एम शाही, पदम थापा,कमला थापा,प्रभा शाह, डी के बोहरा, संजय थापा, कुशल बोहरा, हितेंद्र छेत्री एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version