केदारनाथ पैदल मार्ग में हादसा तीन की मौत कई घायल

रुद्रप्रयाग आज सवेरे करीब सात बजे के आसपास केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया । गौरीकुण्ड से तकरीबन 3 कि0मी0 आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर चीरवासा में पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से 03 पैदल यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई । वहीं 08 यात्री बुरी तरह घायल हो गए ।

 इस घटना की सूचना मिलते ही चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया । वही तीनों घायलो को स्ट्रेचर की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया । अन्य लोगों के भी मलबा की चपेट में आने की सम्भावना के दृष्टिगत फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं इस दुखद घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संवेदना जाहिर की है ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version