लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद उत्तराखंड शासन में बाद फेरबदल, 15 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला।

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल किए जाने की चर्चाएं जोरों शोरों से चल रही थी। इसी बीच उत्तराखंड शासन के 15 आईएएस, एक आईटीएस और एक आईएफएस अधिकारी के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया गया है। इस संबंध में, कार्मिक विभाग ने शासन स्तर पर हुए करीब दो दर्जन तबादलों के आदेश जारी किए हैं।

मुख्य विभागों की बात करें तो आवास विभाग अब सचिव मीनाक्षी सुंदरम को दे दिया गया है. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से यह जिम्मेदारी वापस ली गई है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद गृह विभाग की जो जिम्मेदारी सचिव दिलीप जावलकर को दी गई थी. वह जिम्मेदारी अब उनसे वापस ले ली गई है. गृह विभाग अब सचिव शैलेश बगोली को दे दिया गया है. इसके अलावा शैलेश बगोली को पेयजल की भी जिम्मेदारी दी गई है.

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की भी जिम्मेदारी वापस ली गई है. प्रमुख सचिव आर के सुधांशु से शहरी विकास विभाग वापस लिया गया है. अब शहरी विकास हाल ही में प्रतिनियुक्ति से उत्तराखंड वापस लौटे सचिव नितेश झा को दी गई है। इस सूची में सचिव और मीनाक्षी सुंदरम का कद बढ़ाया गया है और सचिव आवास के अलावा आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।

– दिलीप जावलकर से गृह विभाग हटाकर उन्हें सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई है.

– सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को फिर से पशुपालन मत्स्य और दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई है.

– रविनाथ रमन से तकनीकी शिक्षा हटाया गया है. रंजीत कुमार सिंह से आपदा विभाग हटाकर उन्हें सचिव तकनीकी शिक्षा दिया गया है.

– हरिश्चंद्र सेमवाल से पंचायती राज विभाग हटाया गया है अब उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के साथ आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी मिली है.

– चंद्रेश यादव से संस्कृत शिक्षा और महिला सशक्तिकरण विभाग हटाकर उन्हें पंचायती राज विभाग दिया गया है.

– बृजेश कुमार संत से समाज कल्याण विभाग के सचिव और आयुक्त पद को वापस लिया गया है. उन्हें अब सचिव परिवहन और आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी मिली है.

– नीरज खैरवाल से नियोजन विभाग हटाकर उन्हें सचिव समाज कल्याण आयुक्त समाज कल्याण की जिम्मेदारी मिली है.

– सुरेंद्र नारायण पांडे से आवास विभाग हटाया गया है. उन्हें कृषि विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

– विनोद कुमार सुमन को सचिव वित्त सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है.

– आईएफएस अफसर पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव जलम की भी जिम्मेदारी मिली है.

– उत्तराखंड शासन ने कुल 17 अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसमें से 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. जबकि एक आईएफएस और एक दीपक कुमार आईटीएस सेवा के अधिकारी हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678