उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी देखी जा रही है। तो वही, दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य में ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ रहे मामले ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार अभी तक प्रदेश मे 155 मरीजो में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। जिसमे से 14 मरीजो की मौत और 13 मरीज ब्लैक फंगस संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके है।
ये भी पढ़े — उत्तराखंड राजनीति की “आयरन लेडी” का निधन, जानिए इंदिरा हृदयेश से जुड़ी रोचक जानकारियां
उत्तराखंड राज्य में अभी तक 5 जिलों, देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस के अभीतक कुल 352 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले ऋषिकेश एम्स में हैं। एम्स में 248 मरीज सामने आ चुके हैं। तो वहीं, देहरादून जिले में अभीतक 59 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से ऋषिकेश एम्स में 44 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़े — उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर का असर हुआ कम, मेडिकल बुलेटिन में देखें कहां कितने आए केस
इसी तरह उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है। नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 32 मामले सामने आए हैं। यहां भी ब्लैक फंगस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह हरिद्वार में अभी चार मामले आये जिसमे से एक मरीज की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही उत्तरकाशी जिले में 2 मरीजों का इलाज चल रहा है।