उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके दृष्टिगत सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है। यही नहीं, उत्तराखंड राज्य में सत्ताधारी पार्टी भाजपा संगठन ने 70 विधानसभा सीटों में से 59 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की ओर से गुरुवार को जारी किए गए इस सूची में 59 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है जिसमें 6 महिलाओं के नाम भी शामिल है। हालांकि इन 59 प्रत्याशियों में से 10 नए प्रत्याशियों के नाम भी शामिल है तो वहीं, लगभग 49 उम्मीदवारों के नाम ऐसे हैं जो साल 2017 में भाजपा सिंबल पर चुनाव लड़ चुके हैं।
प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद आज देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक देहरादून के घंटाघर स्थित एक दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने बैठकर फुर्सत से कॉपी किया और वहां मौजूद तमाम लोगों के साथ फोटो खिंचवाई। हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फील्डिंग अचानक, घंटाघर के समीप दुकान पर रुकते ही, आसपास के मौजूद लोग काफी अचंभित हो गए। यह नहीं मुख्यमंत्री वहां रुकते ही सीधा शॉप में पहुंचे और वहां कुछ देर रुककर कॉफी पिया।
इस दौरान कॉफी शॉप के मालिक मोहन जोशी, नितिन शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एकाएक पहुंचने पर खुशी जाहिर की। वही मुख्यमंत्री ने भी नितिन शर्मा से हाल चाल पूछने के बाद चुनाबी सर गर्मियों पर चर्चा की। आपको बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इसी अन्दाज के सभी कायल है। सीएम धामी का इसतरह से अचानक किसी दुकान पर रुकने का यह कोई पहला मौका नही है इससे पहले भी सीएम धामी कई जगह अचानक रुक कर जनता की वाह वाही लूट चुके है।