मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। हालांकि, इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक के सम्मुख कुल 11 प्रस्ताव सामने आए।
कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदु…….
– वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान बंद थे। लिहाजा एक अगस्त से 6वी कक्षा से ऊपर के सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर मंत्रिमंडल ने सहमति दे दी है।
– कौसानी क्षेत्र में देश-विदेश से लाखों के सैलानी हर साल पहुंचते हैं। कौसानी क्षेत्र को बनाया गया नगर पंचायत।
– पंतनगर एयरपोर्ट के जमीन का चयन पहले ही हो गया था। जिसके लिए अगले 6 महीने के भीतर डीपीआर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।
– 23 अगस्त से 27 अगस्त तक मानसून सत्र होगा शुरू
– आर्थिक संकट से गुजर रहे छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में जिसमें प्रिमलरी टेस्ट का प्रावधान है उसमें बच्चों को 50 हज़ार सहायता किया जाएगा। यानी 100 बच्चों को तैयारियों के लिए राज सरकार पैसा देगी।
– श्रम विभाग की नियमावली में किया गया संशोधन
– 7.5 किलो राशन राज्य खाद्य योजना के निणर्य को कैबिनेट में मंजूरी
– रुद्रपुर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेज के लिए एक मैकेनिजम तैयार किया था। जिसमें किया गया संशोधन।
– पर्यटन विभाग की गतिविधियों के लिए करीब 197 करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी। जिसमें संशोधन किया गया है।
– वेतन विसंगत संबंधी प्रकरणों में कैबिनेट स्तर पर बनाई गई समिति।
– परिवहन निगम के कार्मिकों को वेतन दिए जाने के मामले पर कैबिनेट में चर्चा हुई है। नैनीताल हाई कोर्ट के निर्देश के बाद परिवहन निगम का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया। 51.24 करोड़ रुपये तीन माह की सैलरी के लिए परिवहन निगम को देने के लिए मुख्यमंत्री को किया अधिकृत।