आपने शादी-विवाह में शूट-बूट पहने लोगों को बैंड की धुन पर डांस करते हुए देखा होगा. लेकिन हल्द्वानी में पीपीई किट पहना एक व्यक्ति जब बारातियों के साथ नाचने लगा तो लोग देखते रह गए. इस व्यक्ति ने बैंड की धुन पर जोरदार डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो हल्द्वानी का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे से बारात गुजर रही थी. इस दौरान एक एंबुलेंस चालक बैंड की धुन पर अपने आप को थिरकने से रोक नहीं सका. एंबुलेंस से उतरकर ये ड्राइवर पीपीई किट पहने ही बैंड की धुन पर जमकर डांस करने लगा. बारात में पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस चालक के डांस को देख सभी लोग हैरत में पड़ गए. हालांकि, बारात में शामिल लोगों ने पीपीई किट पहने एंबुलेंस चालक से दूरी भी बना ली.
एंबुलेंस चालक महेश ने बताया कि लगातार कोविड के मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने का काम कर रहा है. अधिक काम करने के चलते तनाव में था. उसने बारात देखी तो अपने आप को रोक नहीं सका. अपने तनाव को दूर करने के लिए बैंड बाजे की धुन पर डांस करने लगा।चालक महेश के मुताबिक डांस करने के बाद थोड़ा मन को हल्का लगा, इसीलिए उसने डांस किया. फिलहाल वायरल वीडियो की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. रात-दिन मरीजों को लाने ले जाने वाले एंबुलेंस चालक ने अगर अपनी थकान दूर करने के लिए बैंड बाजे की धुन पर डांस किया है तो यह सराहनीय कदम है।