उत्तराखंड राज्य में पांचो लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है उससे पहले 27 मार्च तक प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है। जिसके क्रम में गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने 26 मार्च को अपना नामांकन पत्र पौड़ी जिला मुख्यालय में दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गढ़वाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि अपना वोट अपना गांव की शुरुवात की गई है , गढ़वाल का त्योहार बग्वाल की शुरुवात की गई है।
साथ ही कहा स्मृति ईरानी ने जहां अमेठी को कांग्रेस विहिन किया है। वहीं, गढ़वाल लोकसभा की सभी विधानसभा भी कांग्रेस विहीन हो गयी है। केन्द्रीय मत्री स्मृति ईरानी ने कहा मैं अपने भाई के माथे पर लोकसभा की जीत का तिलक लगाने आयी हूँ। आज की जनसभा में निम्न लोग मौजूद रहे। स्मृति ईरानी केन्द्रीय मन्त्री, दुष्यंत गौतम प्रभारी भाजपा उत्तराखण्ड, महेन्द्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, तीरथ सिंह रावत सांसद गढ़वाल, रमेश पोखरियाल सांसद हरिद्वार, सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री ,डा. धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री, पुष्कर काला लोक सभा प्रभारी गढ़वाल लोकसभा प्रबन्धन समीति समेत तमाम नेता मौजूद रहे।