अंकिता हत्याकांड मामले की जांच स्थानीय पुलिस के साथ ही एसआईटी कर रही है। हालांकि आरोपियों को 3 दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड भी मिल गई है लिहाजा पुलिस आरोपियों को पीसीआर में लेकर तमाम जानकारियां सिलसिलेवार हासिल करेगी तो वहीं इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात करने अंकिता के गांव पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिवंगत अंकिता भंडारी के गांव डोब श्रीकोट पहुंचकर, उनके माता-पिता से मुलाकात की। हालांकि, इस दौरान सीएम के साथ में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। वही, मुख्यमंत्री ने दिवंगत अंकिता भंडारी के माता-पिता को सांत्वना देते हुए सरकार द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया।