उत्तराखंड राज्य में इन दिनों वन दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसी बीच पैसे लेकर, वन दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा और फिजिकल में पास कराने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक व्यक्ति द्वारा अभ्यर्थी को 12 लाख रुपये के एवज में नौकरी लगाने की बात कही जा रही है। कहां जा रहा है कि अभ्यार्थी को परीक्षा से लेकर फिजिकल में पास करा दिया जाएगा, इसके साथ ही ऑडियो में साफ कहा जा रहा है आयोग में उसकी बड़ी सेटिंग है जिससे वह अभ्यार्थी का हर काम आसानी से करा सकता है।
यही नहीं, वायरल ऑडियो में व्यक्ति अभ्यार्थी से इस काम के एवज में 12 लाख की डिमांड की है। हालांकि, व्यक्ति इस बार को भी कह रहा है कि अगर उन्हें काम कराना है तो उसके लिए उन्हें सारे डाक्यूमेंट्स के साथ दो चेक देना होगा। लिहाजा ऑनलाइन परीक्षा होने के बाद 40 फ़ीसदी रकम देनी होगी। और फिर जब फिजिकल पास हो जाएगा उसके बाद बची हुई 60 फीसदी भी रकम को देना होगा। वायरल ऑडियो में व्यक्ति पूरी गारंटी के साथ पास कराने का दावा कर रहा है।
हालांकि, वायरल ऑडियो को लेकर शिकायत एक छात्रा ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजी है। जिसमे छात्रा ने इस ऑडियो के बारे बताया कि उसके भाई ने एक व्यक्ति से बात किया था। जिसने ये सब जानकारियां दी है। हालांकि इस पूरे मामले पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि यह आयोग को बदनाम करने की साजिश हो सकती है, और इसमें सरकार की छवि धूमिल हो रही है,इसलिए आयोग द्वारा इस साइबर सेल से ऑडियो की जांच कराई जाएगी, संतोष बडोले ने कहा कि आयोग द्वारा जो एग्जाम कराए जाते हैं उन्हें पूरी तरह से सतर्कता बरती जाती है किसी भी तरह से कोई सिस्टम है कि नहीं किया जा सकता और ना ही पर्ची के माध्यम से कोई गड़बड़ी की जा सकती है।