बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए रणजीत दास

बागेश्वर उपचुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा ट्रंप कार्ड खेलते हुए कॉन्ग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए वहां से कॉन्ग्रेस के प्रत्याशी रहे रंजीत दास को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। हर बाकी तरह इस बार भी बीजेपी ने कॉन्ग्रेस से आगे होते हुए बाजी मारने का काम किया। वहीं कांग्रेस अभी तक अपने नाम फाइनल नहीं कर पाई लेकिन बीजेपी ने जहां अपने नाम सेंट्रल कमेटी को भेज दिए। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही घर में सेंध लगाकर कांग्रेस को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर वह किसे अब चुनावी मैदान में उतारेंगे।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रंजीत दास ने कांग्रेस से व्यथित होकर बीजेपी की नीतियों की सराहना करते हुए भाजपा का दामन थामा है। उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पार्टी पूरा सम्मान देगी। रंजीत दास ने सदस्यता लेने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद अदा किया और कहा कि पार्टियों उन्हे  जो भी जिम्मेदारी देगी वह उन जिम्मेदारियों का पूरा पालन करेगें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version