उत्तर प्रदेश में कल जुम्मे की नमाज के बाद कई जगहों पर पथराव की घटनाओं को दिखाई दी है जिसे देखते हुए उत्तराखंड पुलिस महकमे ने भी उत्तराखंड राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। इस संबंध में डीजीपी अशोक कुमार ने इसके सभी पुलिस कप्तानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। एडीजीपी अशोक कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि माहौल खराब करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश में कल कई शहरों में हुई पथराव की घटनाओं को देखते हुए उत्तराखंड में भी पुलिस विभाग की ओर से अलर्ट और निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उत्तराखंड राज्य उत्तर प्रदेश से सटा हुआ राज्य है यही नहीं सहारनपुर समेत कई अन्य जगह पर हुई पथराव जैसी घटनाओं के चलते उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड राज्य में भी तमाम एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।