बीते कुछ दिन पहले उत्तराखंड राज्य में गरमाई सियासत के बीच अब उत्तराखंड राज्य सरकार ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के लिए 25 करोड़ रुपये का जीओ जारी कर दिया है। जिसके आदेश सचिव पंकज कुमार पांडे ने जारी कर दिया है। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत लंबे समय से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग कर रहे थे लेकिन लंबे समय तक, मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार ने सहमति नहीं जताई थी। जिसके बाद बीते कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी नाराजगी जताते हुए कैबिनेट की बैठक छोड़कर चले गए थे।
जिसके बाद से ही हरक सिंह रावत की नाराजगी ने उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल बनकर सामने आए। हालांकि, उस दौरान चर्चा यह भी रही कि हरक सिंह रावत ने कैबिनेट के दौरान मौखिक रूप से अपना इस्तीफा देकर, रोते हुए कैबिनेट से बाहर निकल गए थे। यही नहीं इस घटना के करीब 24 घंटे तक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कोप भवन में चले गए थे। जिसके 24 घंटे बाद फिर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के साथ करीब 6 घंटे तक बातचीत हुई।
वही, बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को आश्वासन दिया था कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के लिए 25 करोड़ रुपये का जिओ जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार की शाम को उत्तराखंड शासन ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने को लेकर 25 करोड़ रुपये का जीओ जारी कर दिया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज, कोटद्वार के निर्माण कार्यों के लिए राज्य आकस्मिकता निधि से धनराशि की स्वीकृति की गई है।