उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पुलिस विभाग में कई बड़े तबादले की है जिसके तहत एसएसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी संभाल रहे अजय सिंह को मुक्त करते हुए एसएसपी हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुल मिलाकर पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार 6 आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में अपर सचिव अतर सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट…..
आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर।
आईपीएस अजय सिंह को बनाया गया हरिद्वार का नया एसएसपी।
आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत बने डीआईजी कारागार।
आईपीएस आयुष अग्रवाल एसएसपी एसटीएफ बने।
आईपीएस हिमांशु कुमार वर्मा बने एसपी बागेश्वर।
आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एसपी पुलिस मुख्यालय।
आईपीएस प्रमेन्द्र डोभाल प्रभारी एसपी चमोली बनाए गए।
स्वप्निल किशोर बने अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की।
चंद्रमोहन सिंह बने अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ।
अभय कुमार सिंह बने अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर।