सोशल मीडिया में इन दिनों यूट्यूबर बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़क में खुले में शराब पीता हुआ और दबंगई दिखाता हुआ नजर आ रहा है। हालाकि, इस पूरे मामले का डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दरअसल, कल जहा एक ओर वायरल वीडियो को लेकर कैंट कोतवाली में बॉबी कटारिया के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, तो वही, अब उत्तराखंड पुलिस ने 14 अगस्त को कैंट कोतवाली में पेश होने का नोटिस भी जारी कर दिया है।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया में इन दिनों बॉबी कटारिया नाम के एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी सड़क में खुले में शराब पीता हुआ और दबंगई दिखाता हुआ नजर आ रहा है बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तराखंड के मसूरी का है। सोशल मीडिया में बॉबी कटारिया के बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं देहरादून में बिना हेलमेट के रफ बाइक राइडिंग के वीडियो भी नजर आ रहे हैं। आम आदमी ट्रैफिक नियमों का पालन ना करें तो पुलिस सख्त कार्रवाई करती है लेकिन रसूखदार ऊंची पहुंच रखने वाले बॉबी कटारिया का नियमों को तोड़ना पुलिस को शायद नजर ही नहीं आ रहा।
हालांकि, इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट कोतवाली में आईपीसी की धारा 290, 510, 336, 342 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही कैंट कोतवाली ने बॉबी कटारिया को 14 अगस्त को कैंट कोतवाली में बयान दर्ज कराने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है।