कॉमनवेल्थ गेम्स की बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने कड़े मुकाबले में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। यह पहला मौका है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला और पुरुष एकल वर्ग में दोनों ने खिताबी जीत हासिल की। लक्ष्य ने फाइनल मैच में मलेशिया के खिलाड़ी को 19-21, 21-9, 21-16 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
शाबाश लक्ष्य..!
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 8, 2022
उत्तराखण्ड के सपूत @lakshya_sen जी को #CommonwealthGames2022 की #Badminton प्रतिस्पर्धा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई।
आपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया है।
हमें आप पर गर्व है।#LakshyaSen pic.twitter.com/qvlClYHDz0
मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन बैडमिंटन की दुनिया में लगातार बुलंदिया छू रहे हैं। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बैडमिंटन संघ के संरक्षक डीजीपी अशोक कुमार, अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, निर्मला पंत, कोच दीपक रावत समेत अनेक खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।