अंकिता हत्याकांड मामले में स्थानीय पुलिस एव एसआईटी की टीम लगातार जांच कर रही है और साक्ष्य संकलन करने का काम कर रही है। तो वहीं, इसी बीच वंनतरा रिजॉर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वंनतरा रिजोर्ट के बाहर शराब पार्टी चल रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दिसंबर 2021 का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि अंकिता भंडारी इसी रिजॉर्ट में काम करती थी जिसकी अब हत्या हो चुकी है। अंकिता भंडारी का हत्या करने वाला आरोपी इसी रिजॉर्ट का मालिका है। दरअसल, अंकिता हत्याकांड के बाद से ही इस रिजल्ट को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं जहां एक और रिजॉर्ट में पहले भी काम कर चुकी तमाम लड़कियों ने रिजॉर्ट की काले धंधों को उजागर किया। तो वहीं अब वायरल हो रहा वीडियो भी इस बात की पुष्टि कर रहा है कि रिजॉर्ट शराब और अय्याशी का एक बड़ा अड्डा था।