कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उधमसिंह नगर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है। महाराज ने कहां की भाजपा कार्यकर्ताओं को ठेके दिए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। ऐसे में अब भाजपा कार्यकर्ताओं को छोटे-छोटे ठेके दिए जाएंगे। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब महाराज ने बयानबाजी कर अपनी और सरकार की फजीहत कराई हो।
बल्कि इससे पहले भी समय-समय पर महाराज ऐसे बयान बाजी करते रहे हैं जिससे खुद महाराज को विवादों का सामना करना पड़ा है। तो वहीं, अब विपक्ष ने महाराज के इस बयान को मुद्दा बना दिया है। लिहाजा विपक्षी दल महाराज के बयान को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर रही है कि यह सरकार सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ही है और उनको ही रोजगार मुहैया कराना चाहती है।