वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार लगातार लोगो को कोरोना के गाइडलाइन पालन करने की बात कह रही है। यही नही, जो कोरोना गाइडलाइन का पालन नही कर रहा है उसका चालान भी काटा जा रहा है। हालांकि, अभी आम लोगो का चालान काटने के मामले सामने आए थे। तो वही, बीते दिन पुलिस ने मसूरी में बिना मास्क के घूम रहे विधायक का भी चालान काट दिया। जिसके बाद विधायक ने गुस्से में आकर पुलिस के ऊपर पैसे फेंककर चले गए।
मामला, मसूरी माल रोड का है, जहाँ 5 बजे के बाद घूमना मना है। बावजूद इसके रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा शाम के समय मसूरी माल रोड पर बिना मास्क पहने घूम रहे थे। जिसपर पुलिस ने उन्हें टोका तो उन्होंने वहा हंगामा करना शुरू कर दिया। हालांकि, जब पुलिस ने चालान काटने की बात कही तो, विधायक ने पुलिस पर पैसे फेंककर, वहा से चलते बने। मिली जानकारी के अनुसार रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा परिवार संग घूमने के लिए मसूरी पहुंचे थे, और मालरोड पर घूमते हुए होटल की ओर जा रहे थे।